टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ा विमान इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका- डिंपल....

सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी समेत अन्य सभी यात्री बुरी तरह से घबरा गए।

Update: 2025-09-14 06:52 GMT

लखनऊ। 151 यात्रियों को लेकर टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ने वाले विमान को पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। अचानक विमान के रुकने से प्लेन में सवार सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी समेत अन्य सभी यात्री बुरी तरह से घबरा गए।

रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से उड़ान भरते हुए राजधानी दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने टेक ऑफ के लिए रनवे पर दौड़ रहे विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया।

बताया जा रहा है कि 151 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट के इंजन को टेक ऑफ के लिए थ्रस्ट यानी प्रेशर नहीं मिल पा रहा था, ऐसे हालातो में पायलट ने विमान को वहीं पर रोकने का फैसला किया।

टेकऑफ से पहले ही विमान के इमरजेंसी ब्रेक के माध्यम से रुक जाने से उसमें सवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत अन्य सभी यात्री बुरी तरह से घबरा गए।

बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरी फ्लाइट में सवार कर राजधानी दिल्ली के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन में घटना की बाबत समूची जानकारी अवेलेबल करने को कहा है।Full View

Tags:    

Similar News