पहलगाम हमले ने दूल्हे के अरमानों पर फेरा पानी- बड़ी मुश्किल से..
अमरकोट में होने वाली शादी के लिए पाकिस्तान जाने वाले दूल्हे को रोक दिया गया है।;
बाड़मेर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला करने के साथ एक दूल्हे के अरमानों पर भी पानी फेर दिया है। 30 अप्रैल को अमरकोट में होने वाली शादी के लिए पाकिस्तान जाने वाले दूल्हे को रोक दिया गया है।
बाड़मेर के रहने वाले 25 साल के इंद्रोई गांव निवासी शैतान सिंह के अरमानों पर आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला करके पानी फेर दिया है।
30 अप्रैल को निर्धारित की गई शादी में जाने के लिए तैयार होकर बॉर्डर पर पहुंचे शैतान सिंह को पहलगाम अटैक की वजह से बॉर्डर बंद होने के कारण वापस लौटा दिया गया है।
शैतान सिंह की शादी अब कब होगी? इसे लेकर परिवार बुरी तरह से चिंतित है, क्योंकि 3 साल की लंबी कोशिशों के बाद शैतान सिंह और उसके परिवार को शादी के लिए पाकिस्तान जाने का वीजा मिला था।
काफी प्रयासों के बाद इस साल 18 फरवरी को शैतान सिंह और उसके पिता तथा भाई का वीजा क्लियर हुआ था। 23 अप्रैल को शैतान सिंह अपने परिवार के साथ वाघा अटारी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन 24 अप्रैल को बॉर्डर बंद हो गया, जिसके चलते बॉर्डर से वापस लौटा दिए जाने की वजह से शैतान सिंह कुंवारा ही रह गया है।
हालांकि दूल्हे का कहना है कि सरकार ने जो भी फैसला लिया है, उसके लिए वह सरकार के साथ है।