किडनैप किए ट्रक हेल्पर को पुलिस ने छुड़ाया-बर्खास्त IAS के मां बाप फरार
शिकायत के बाद जब पुलिस खेडकर के घर पहुंची तो मनोरमा खेड़कर ने पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की और उनके ऊपर कुत्ता छोड़ दिया।
मुंबई। बर्खास्त की जा चुकी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। ट्रक के साथ हुई टक्कर के बाद बर्खास्त आईएएस के पिता और उनकी माता ने अपने बॉडीगार्ड के साथ हेल्पर का किडनैप कर लिया और उसके साथ मारपीट की। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हेल्पर को छुड़ा लिया, लेकिन इस दौरान पुलिस को बदसलूकी और छोड़े गए कुत्ते का सामना करना पड़ा। इस मामले में अब बर्खास्त आईएएस के माता-पिता फरार होना बताए गए हैं।
नवी मुंबई के एरोली में बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के पिता दिलीप खेड़कर जब अपनी पत्नी मनोरमा और बॉडीगार्ड प्रफुल सालुंखे के साथ जा रहे थे तो इस दौरान उनकी तकरीबन 2 करोड़ की लैंड क्रूजर गाड़ी की एक सीमेंट मिक्सर ट्रक से टक्कर हो गई।
13 सितंबर की शाम की होना बताई जा रही इस घटना के बाद आरोप है कि दिलीप खेड़कर और उनकी पत्नी मनोरमा तथा बॉडीगार्ड ने ट्रक के हेल्पर का अपहरण कर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की।
शिकायत के बाद जब पुलिस खेडकर के घर पहुंची तो मनोरमा खेड़कर ने पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की और उनके ऊपर कुत्ता छोड़ दिया। काफी जद्दोजहद के बावजूद पुलिस ने किडनैप होना बताए गए हेल्पर को छुड़ा लिया।
इस दौरान दिलीप खेडकर एवं मनोरमा खेडकर को जब थाने चलने को कहा गया तो वह उन्होंने अगले दिन आने का वायदा किया, लेकिन अब दोनों अपनी गाड़ी के साथ फरार होना बताई जा रहे हैं।
पुलिस ने मनोरमा पर सरकारी काम में बाधा डालने और सबूत नष्ट करने तथा आरोपी को बचाने का मामला दर्ज किया है।