छापा मारने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला- की गई जमकर मारपीट
अभियंता अभिनव मौर्य के अलावा लाइनमैन वंशराज और आकाश भी शामिल थे।
प्रयागराज। बिजली चोरों की धर पकड़ करने के लिए पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर इकट्ठा हुए लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान बिजली विभाग के लाइनमैन की जमकर पिटाई की गई। घटना को लेकर थाने में शिकायती चिट्ठी दी गई है।
बुधवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग की टीम संगम नगरी के कीडगंज इलाके में बिजली चोरी की शिकायत के बाद जांच करने को गई थी। बिजली विभाग की इस टीम में अभियंता अभिनव मौर्य के अलावा लाइनमैन वंशराज और आकाश भी शामिल थे।
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था, इसी की जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची थी।
जांच के दौरान टीम ने पाया कि एक खंभे से सीधे तार लेकर मकान में अवैध रूप से चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, आगे की पड़ताल में पता चला कि मकान के पिछले हिस्से में रहने वाले दो अन्य लोग भी अवैध तरीके से तार डालकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जब टीम ने सबूत के तौर पर इसका वीडियो बनाना शुरू किया तो इकट्ठा हुए लोग भड़क गए और उन्होंने टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान लाइनमैन वंशराज भीड़ के हाथ लग गया।
मारपीट शुरू होते ही अभियंता और टीम के अन्य सदस्य किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाकर वहां से निकले। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावरों ने टीम के सदस्यों के मोबाइल छीनने की कोशिश में धक्का मुक्की भी की।
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।