परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे क्रिकेटर ने किए रामलला के दर्शन- बोले....

रामलला के साथ बजरंगबली का दर्शन पूजन का उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।;

Update: 2025-08-11 09:54 GMT

अयोध्या। टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज आकाशदीप ने परिवार के साथ राम की नगरी अयोध्या पहुंचकर रामलला के साथ बजरंगबली का दर्शन पूजन का उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

सोमवार को टीम इंडिया के उभरते तेज गेंदबाज आकाशदीप अपने पूरे परिवार के साथ धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे। आकाशदीप ने सबसे पहले परिवार के साथ हनुमानगढ़ पहुंचकर वहां बजरंगबली का दर्शन पूजन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके बाद क्रिकेटर ने अपने परिवार के साथ श्री राम जन्मभूमि मंदिर का रुख किया और रामलला के दर्शन किए। राम मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करते ही भाव विभोर हुए आकाश दीप कुछ समय तक मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना करते रहे।

रामलला के दर्शन पूजन के बाद आकाशदीप ने मंदिर परिसर में अपने परिवार के साथ खड़े होकर जोरदार आवाज में जय श्री राम का उद्घोष किया, जिसकी गूंज मंदिर परिसर में काफी देर बाद तक सुनाई देती रही। इसके बाद मौके पर मौजूद श्रद्धालु भी क्रिकेटर आकाश दीप और उसके परिवार के लोगों के साथ जयकारे में शामिल हो गए।

मंदिर के पुजारी ने आकाशदीप को रामलला के आशीर्वाद स्वरुप फूल माला और प्रसाद भेंट किया स्मृति चिन्ह के रूप में आकाशदीप को राम मंदिर की तस्वीर भी दी गई।Full View

Tags:    

Similar News