मुख्यमंत्री ने दक्षेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक कर साधु संतों के साथ किया मंथन

मुख्यमंत्री ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर रुद्राभिषेक किया और भगवान का शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद उन्होंने साधु संतों के साथ कुंभ मेले को लेकर गंभीर चिंतन और मंथन किया।

Update: 2025-12-15 09:34 GMT

हरिद्वार। मुख्यमंत्री ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर रुद्राभिषेक किया और भगवान का शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद उन्होंने साधु संतों के साथ कुंभ मेले को लेकर गंभीर चिंतन और मंथन किया।

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीर्थ नगरी हरिद्वार के दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख समृद्धि और यहां शांति बने रहने की परमपिता ईश्वर से प्रार्थना की। हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद कहा कि महादेव की नगरी में आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है।

मुख्यमंत्री ने रुद्राभिषेक के बाद वर्ष 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले के आयोजन और इसकी तैयारियों को लेकर साधु संतों के साथ मंथन किया और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Tags:    

Similar News