केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों की कर नदी में गिरी- एक की मौत कई घायल
घायल हुए पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बेकाबू होकर नदी में गिर गई है। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। घायल हुए पांच लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार को मिल रही खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और लखनऊ के रहने वाले एक ही परिवार के लोग कार में सवार होकर रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे से होते हुए केदारनाथ की यात्रा कर वापस लौट रहे थे।
केदारनाथ से लौटते वक्त रास्ते में अचानक लैंडस्लाइड होने लगा और पहाड़ से पत्थर नीचे गिरने लगे। लैंड स्लाइड की वजह से ड्राइवर थोड़ा घबरा गया, जैसे ही रुद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे पर इन लोगों की गाड़ी काकड़ागाड के पास पहुंची तो पहाड़ से पत्थर गिरने और अधिक तेज हो गए, जिसके चलते ड्राइवर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा और बेकाबू हुई कार सीधे मंदाकिनी नदी में जा गिरी।
गाड़ी के नदी में गिरते ही चीख पुकार मच गई। राहगिरो की सूचना पर एसडीआरएफ पुलिस और डीडीआरएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए नदी में गिरी कार में सवार लोगों को बाहर निकाल कर घायल स्थिति के चलते अगस्त्यमुनि हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
इस दौरान 40 वर्षीय मुकेश कुमार की मौके पर की मौत हो गई है।