टूटे पड़े इंटरनेट केबल ने ऐसे ले ली दसवीं के छात्र की जान-मचा कोहराम

बेकाबू हुई स्कूटी पर सवार सार्थक तकरीबन 10 फीट उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा, उसे लहू लुहान देखते ही दोस्तों के होश उड़ गए

Update: 2025-11-21 04:26 GMT

कानपुर। सड़क पर टूटे पड़े इंटरनेट केबल की वजह से दसवीं के स्टूडेंट की जान चली गई है, कोचिंग से शिक्षा ग्रहण कर वापस लौटते समय स्कूटी में केबल फंसने से छात्र सड़क पर गिर गया था। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

महानगर के गोविंद नगर 11 ब्लॉक के रहने वाले जतिन उर्फ चौधरी का द चिल्ड्रंस स्कूल में हाई स्कूल की शिक्षा ग्रहण कर रहा बेटा सार्थक स्कूटी पर सवार होकर अमन इंदिरा क्लासेस में कोचिंग के लिए गया था। वापस लौटते समय बर्रा-4 पुल के पास पेड़ से टूटी हुई इंटरनेट की केबल पड़ी हुई थी जो सार्थक की स्कूटी में फंस गई।


बेकाबू हुई स्कूटी पर सवार सार्थक तकरीबन 10 फीट उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरा, उसे लहू लुहान देखते ही दोस्तों के होश उड़ गए और वह रो-रो कर राहगीरो से सार्थक को हॉस्पिटल पहुंचाने की मदद मांगते रहे।

इसी बीच एक छात्र ने कोचिंग टीचर अमन खट्टर को हादसे की सूचना दी, वह तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्र की माता को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्टूडेंट को लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Similar News