खेलते समय खेत पर पहुंचे मासूम की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत

मौके पर खेत में जुताई का काम चल रहा था। खेलते खेलते मासूम अचानक ट्रैक्टर के रोटावेटर के नजदीक पहुंच गया।

Update: 2025-11-21 05:18 GMT

बहराइच। घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक से खेत में पहुंच गया, ड्राइवर ने जैसे ही ट्रैक्टर को बैक गियर में डाल कर पीछे किया, वैसे ही मासूम रोटावेटर की चपेट में आ गया। गला कटने से बच्चे की मौत हो गई।

बहराइच जनपद के जरवल रोड थाना क्षेत्र के रुद्राईन गांव के मजरा बढईन पूर्वा के रहने वाले मनोज का बेटा राहुल घर के सामने खेत में खेल रहा था।

मौके पर खेत में जुताई का काम चल रहा था। खेलते खेलते मासूम अचानक ट्रैक्टर के रोटावेटर के नजदीक पहुंच गया। जैसे ही ड्राइवर ने बैक गियर में डाल कर ट्रैक्टर को पीछे किया, वैसे ही मासूम रोटावेटर में फंस गया, ट्रैक्टर रोकने से पहले ही बच्चा गंभीर रूप से घायल होकर दम तोड़ चुका था। हादसा होते ही ड्राइवर अपने ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष सिंह ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया है कि यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, फिलहाल ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।Full View

Similar News