ट्रेन में खाने के पैसों को लेकर पैसेंजर ने पैंट्री वेंडर का सिर फोड़ा

इस दौरान नरेंद्र ने हाथ में मौजूद छोटी मूर्ति से वेंडर के सिर पर प्रहार किया जिससे वेंडर लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा

Update: 2025-11-21 06:29 GMT

इटावा। अमृत भारत एक्सप्रेस में खाने के पैसों को लेकर हुए विवाद में मुंह मांगे दामों पर खाना नहीं मिलने पर पैसेंजर ने पैंट्री वेंडर के साथ अच्छी खासी मारपीट कर दी। तकरीबन 20 मिनट तक रुकी रही ट्रेन में सवार पैसेंजर को मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

राजधानी दिल्ली से चल कर पटना राजेंद्र नगर जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के d5 कोच में बृहस्पतिवार की देर रात खाने के पैसों को लेकर हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।

खाने के दाम को लेकर हुए झगड़े में बिना टिकट के ट्रेन में सवार होकर यात्रा कर रहे व्यक्ति ने पैंट्री वेंडर पर मूर्ति से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

बताया जा रहा है कि बिना टिकट के अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा नरेंद्र सिंह ठाकुर खाना बेचने के लिए पहुंचे पैंट्री वेंडर अजय शर्मा से 80 रुपए की बजाय ₹50 में खाना देने की डिमांड कर रहा था। वेंडर द्वारा₹50 में खाना देने से इनकार कर दिए जाने से विवाद बढ़ गया।


इस दौरान नरेंद्र ने हाथ में मौजूद छोटी मूर्ति से वेंडर के सिर पर प्रहार किया जिससे वेंडर लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, उसने तुरंत मामले की जानकारी मैनेजर को दी। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे अन्य पैसेंजर की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया गया।

घटना की सूचना इटावा स्टेशन पर भेजी गई, जहां ट्रेन को आपातकालीन परिस्थितियों में रोका गया, क्योंकि इटावा के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। घायल हुए वेंडर के साथ आरोपी युवक को भी नीचे उतारा गया, तकरीबन 20 मिनट की कार्यवाही के बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना कर दी गई है।Full View

Similar News