तेरी स्कूटी मेरी कार से आगे कैसे निकली- बाप बेटे पर जानलेवा अटैक
हमलावरों ने इस दौरान मनोज कुमार के साथ भी धक्का मुक्की कर उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
मुजफ्फरनगर। कार में सवार होकर जा रहे युवकों ने ओवरटेक करके आगे निकले पिता पुत्र को रोककर उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मामला यही पर ही खत्म नहीं हुआ, बल्कि अगले दिन दुकान के बाहर आरोपियों ने कुर्सी उठाकर युवक के सिर पर मार दी, जिससे पीड़ित के आंखों सिर में चोट आने से वह लहूलुहान हो गया। हॉस्पिटल में एडमिट कराये गए युवक की हालत चिंता जनक होना बताई जा रही है।
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंडी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार अपने बेटे तपन के साथ कपड़ों की दुकान अरिहंत फैशन को बंद कर द्वारकापुरी रोड से होते हुए स्कूटी पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे।
इसी दौरान तपन ने आगे जा रही कार को अपनी स्कूटी से ओवरटेक एक किया। आरोप है कि इससे कार सवार भड़क गए और ड्राइवर तथा उसके साथी युवकों ने स्कूटी को रोक दोनों के साथ सडक पर ही लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान किसी व्यक्ति ने सड़क पर हो रही इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि अगले दिन दुकान के बाहर आरोपियों ने कुर्सी उठाकर तपन के सिर और आंख पर जोरदार प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। युवक को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया जाया गया, जहां उसकी हालत चिंता जनक होना बताई जा रही है। हमलावरों ने इस दौरान मनोज कुमार के साथ भी धक्का मुक्की कर उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पीड़ित पिता मनोज कुमार का आरोप है कि हमलावर दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं और आए दिन इलाके में उत्पात मचाए रखते हैं।