ऑनर किलिंग-5 गोलियां मारकर बहन का मर्डर- देवर घायल- पति घर पर..
3 साल पहले सूरज ने गांव की ही सपना के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों को एक दो साल का बेटा है।
रोहतक। ऑनर किलिंग की वारदात को अंजाम देते हुए लव मैरिज करने वाली बहन की चार गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। बचाने के लिए आए देवर की छाती पर भी हमलावरों द्वारा गोली मार दी गई। घटना के वक्त पति के मौके पर मौजूद नहीं होने की वजह से उसकी जान बच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के काहनी गांव में बुधवार की देर रात अंजाम दी गई ऑनर किलिंग की घटना में ऑटो चलाने वाले सूरज की 23 वर्षीय पत्नी सपना की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि 3 साल पहले सूरज ने गांव की ही सपना के साथ लव मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों को एक दो साल का बेटा है। सपना के परिवार के लोग इस शादी से खुश नहीं थे, इसलिए दोनों रोहतक में किराए के मकान में रह रहे थे।
2 साल पहले सूरज और सपना गांव में आकर रहने लगे तो सपना के परिवार को इससे अपनी बेइज्जती महसूस होने लगी। बुधवार की रात सपना की सास निर्मला, सपना और देवर साहिल घर पर मौजूद थे। सूरज ऑटो लेकर काम पर गया हुआ था।
देर रात सपना का भाई संजू अपने तीन दोस्तों के साथ घर में पहुंचा, इस पर निर्मला ने अपनी बहू और छोटे बेटे से कहा कि तुम लोग घर से बाहर नहीं निकलना।
लेकिन इसी दौरान सपना का भाई अपने दोस्तों के साथ घर में घुस गया और सपना को पांच गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर जब साहिल अपनी भाभी को बचाने पहुंचा तो संजू ने उसकी छाती में भी गोली मार दी, गोली उसके शरीर के आर पार हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूरज की मां का आरोप है कि हमलावर उसके बेटे को भी मारना चाहते थे, लेकिन उसके घर पर मौजूद नहीं होने की वजह से वह बच गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साहिल को पीजीआई में एडमिट कराया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सपना के पति ने हमलावरों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मर्डर की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज हुई मिली है।