पुलिस कर्मी को गोली मारने वाला 50 हजारी शाका फिर दे गया गच्चा
पुलिस ने इस दौरान उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
अलीगढ़। पुलिस कर्मी को गोली मारने के बाद से फरार चल रहा कुख्यात 50 हजारी बदमाश मुठभेड़ के दौरान एक बार फिर से पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने इस दौरान उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में एक बार फिर से दौड़ धूप में लग गई है।
बृहस्पतिवार को सीओ वरुण सिंह ने बताया है कि ताहरपुर बंबे के पास बुधवार की रात जब पुलिस आती-जाती गाड़ियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए दो संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया।
लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी अपनी सरकारी गाड़ी की आड़ लेकर जवाबी कार्यवाही में गोलियां चलाई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर ओमप्रकाश उर्फ शाका द्वारा चलाई गई एक गोली सीधी पुलिस की सरकारी गाड़ी में घुस गई। पुलिस गोली की चपेट में आने से बाल बाल बची।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में निशांत घेराबंदी में फंस गया, जिसके चलते पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस दौरान बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।
पूछताछ में निशांत ने स्वीकार किया है कि मुठभेड़ में पुलिस पर गोलियां चलाने वाला दूसरा बदमाश शाका था, जिसने 9 नवंबर को पुलिस कर्मी देव दीक्षित पर गोली चलाई थी, उस घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे।
पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान अंधेरे और खेतों के खुले इलाके का फायदा उठाते हुए शाका मौके से भागने में कामयाब रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शाका को पकड़कर जेल की सलाह को के पीछे भेजा जाएगा।