नाके पर रुकने को कहा तो चलाई गोली- जवाबी फायरिंग में हुआ ढेर

पुलिस ने मौके से हथियार और बाइक बरामद कर गैंग के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

Update: 2025-11-20 04:47 GMT

अमृतसर। रोड पर लगे नाके के दौरान हाल ही में जेल से छूटकर आने के बाद टारगेट किलिंग की साजिश रच रहे बदमाश और उसके साथी को जब रुकने को कहा गया तो दोनों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश की अस्पताल में मौत हो गई। मौके से पुलिस ने बाइक और हथियार बरामद किए हैं, जबकि साथी भागने में कामयाब रहा है।

बृहस्पतिवार को पंजाब के अमृतसर पुलिस के एएसआई बलजिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि हाल ही में जेल से छूट कर आया हरजिंदर सिंह उर्फ हैरी टारगेट किलिंग की साजिश रच रहा है और उसके पास अवैध हथियार भी मौजूद है।


अमृतसर लिंक रोड पर लगाएं गए नाके के दौरान जब बाइक पर आते दिखाई दिए हैरी और उसके साथी को रुकने के लिए कहा गया तो दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

खुद को बचाते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल कर जब जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की तो गोली लगने से हैरी घायल हो गया जबकि इस दौरान उसका साथी सन्नी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। अस्पताल ले जाएं गये हैरी की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मौके से हथियार और बाइक बरामद कर गैंग के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।Full View

Similar News