भारत का एक और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गिरफ्तार- इस देश ने अरेस्ट किया
अमेरिकी एजेंसियों ने गैंगस्टर को उस वक्त नियाग्रा बॉर्डर इलाके से हिरासत में लिया जब वह अमेरिका से फरार होकर कनाडा भागने की कोशिश कर रहा था।
नई दिल्ली। मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले कुख्यात गैंगस्टर के भाई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर भारत में मोस्ट वांटेड है।
बृहस्पतिवार को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की और से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर नोनी राणा को गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी एजेंसियों ने गैंगस्टर को उस वक्त नियाग्रा बॉर्डर इलाके से हिरासत में लिया जब वह अमेरिका से फरार होकर कनाडा भागने की कोशिश कर रहा था।
बॉर्डर एरिया की सुरक्षा के दौरान अमेरिकी एजेंसियों ने उसे वहीं पर दबोच लिया है। गैंगस्टर नोनी राणा की गिरफ्तारी से पहले बीते दिन की लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई आपराधिक मामलों के आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है।
भारत आते ही अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को ट्रेस करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।