हवा में उडी कार डिवाइडर से टकराकर पलटी- नगर आयुक्त आवास के पास..

नगरायुक्त आवास वाले मोड पर अचानक चालक का स्टेरिंग से नियंत्रण गायब हो गया,

Update: 2025-10-15 12:13 GMT

मेरठ। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ती हुई जा रही तेज रफ्तार कार नगरायुक्त आवास के सामने बेकाबू होने के बाद हवा में उड़ते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में घायल हुए कार सवार तीन लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। घायलों में एक महिला भी शामिल होना बताई गई है।

महानगर में नगर आयुक्त आवास के सामने मंगलवार की देर रात हुए एक बड़े हादसे में दिल्ली नंबर की कार तेज रफ्तार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास की तरफ से कमिश्नरी चौराहे की तरफ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही थी।


नगरायुक्त आवास वाले मोड पर अचानक चालक का स्टेरिंग से नियंत्रण गायब हो गया, परिणाम स्वरूप हवा में उछली तेज रफ्तार कार सामने स्थित डिवाइडर से जाकर टकरा गई।


हादसा होते देख स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला समेत कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में शामिल महिला की पहचान अनुराधा और उसके पति शुभंकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन पर डिनर के लिए शुभंकर अपनी पत्नी अनुराधा को साथ लेकर निकला था।Full View

Similar News