खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार के उड़े परखच्चे- अस्पताल ले जाते....
अस्पताल में भर्ती तीन अन्य की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।;
सहारनपुर। गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे श्रद्धालुओं की ईको कार सड़क किनारे खड़ी खाद लदी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारते हुए नीचे घुस गई। इस हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को जब अस्पताल ले जाया जा रहा था तो तीन लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती तीन अन्य की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
शनिवार को जनपद सहारनपुर के खेड़ा अफगान क्षेत्र में बीती रात हुए बड़े हादसे में हरियाणा के करनाल से चलकर उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही ईको कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।
हादसा इतना भयंकर था कि खाद लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराते ही गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ नकुड एसएन वैभव पांडे, थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम, अंबेहटा चौकी प्रभारी विकास चारण, सब इंस्पेक्टर रणवीर शर्मा तथा डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी से निकाले गए आधा दर्जन लोगों को एंबुलेंसों की मदद से ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, अस्पताल ले जाते समय तीन लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई। बाकी बचे तीन लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।