कड़ाके की ठंड और जानलेवा कोहरा-UP में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद

कड़ाके की ठंड और जानलेवा कोहरा-UP में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बिजनौर और मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार का दिन अभी तक का सबसे ठंडा दिन रहा है।

Update: 2025-12-29 06:13 GMT

लखनऊ। समूचे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 1 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित होने से बच्चों को शीतलहरी ठंड में स्कूल जाने से निजात मिल गई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के 12वीं तक के सभी आईसीएसई, सीबीएसई और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राज्य में गलन और घने कोहरे से राहत की कोई संभावना नहीं है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर बिजनौर और मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार का दिन अभी तक का सबसे ठंडा दिन रहा है। मेरठ में तो शीतलहरी ठंड ने पिछले 13 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

नैनीताल से भी ठंडा रहे मेरठ ने अब ठंड का नया रिकॉर्ड बनाया है

Tags:    

Similar News