एयरपोर्ट पैर फिसलकर गिरे एक्टर-सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर कार में बिठाया
एयरपोर्ट पैर फिसलकर गिरे एक्टर-सुरक्षाकर्मियों ने उठाकर कार में बिठाया , मलेशिया से उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट उतरकर कार की तरफ जा रहे एक्टर और टीवीके प्रेसिडेंट फिसल कर गिर पड़े।
चेन्नई। मलेशिया से उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट उतरकर कार की तरफ जा रहे एक्टर और टीवीके प्रेसिडेंट फिसल कर गिर पड़े। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत दौड़ धूप करते हुए एक्टर को उठाकर गाड़ी में बैठाया।
दरअसल तमिलगा वेट्री कजगम पार्टी के अध्यक्ष एवं तमिल एक्टर थलापति विजय मलेशिया में अपनी आखिरी फिल्म जननायक्कन के ऑडियो लॉन्च करने के बाद रविवार की देर रात मलेशिया से आई फ्लाइट में उड़ान भरकर चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
मलेशिया से लौटने पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए फ्रेंस ने बाहर आए एक्टर को चारों तरफ से घेर लिया, इसी दौरान एक्टर फिसल कर एयरपोर्ट के फर्श पर गिर पड़े। एक्टर के गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।
इसी बीच सक्रिय हुए सुरक्षा कर्मियों ने फर्श पर गिरे एक्टर को उठाया और उन्हें कार में बैठाया। इस घटना में गनीमत इस बात की रही है कि एक्टर विजय को कोई चोट नहीं आई है।
लेकिन उनके एयरपोर्ट पर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है।