खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार के उड़े- दो लोगों की चली गई जान

इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है।;

Update: 2025-07-30 11:21 GMT

गोरखपुर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। घायल हुए तीन अन्य युवकों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक गांव डुमरी नंबर एक का रहने वाला अभय निषाद अपनी स्विफ्ट कार में बजरंगी निषाद, संगम, सत्यम और जंगल डुमरी नंबर दो निवासी विजय के साथ सवार होकर भटहट जा रहा था।

जिस समय उनकी कार भटहट कस्बे में इंडियन बैंक के सामने पहुंची तो वह वहां पर पहले से ही सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्राली के दोनों पहिए बाहर निकल गए और कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार ड्राइवर अभय निषाद और उसके दोस्त बजरंगी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही भटहट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुए सत्यम, संगम और विजय को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भेजा।

जहां तीनों का इलाज चल रहा है। हादसे का कारण बनी ट्रैक्टर ट्रॉली जंगल माघी के रहने वाले व्यक्ति की होना बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News