अखिलेश के गृह प्रवेश की पूजा कराने वाले ब्राह्मण होंगे बहिष्कृत....

अखिलेश यादव के नए बने मकान की गृह प्रवेश पूजा कराने वाले ब्राह्मण समाज से बहिष्कृत होंगे।;

Update: 2025-07-06 04:35 GMT

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नए बने मकान की गृह प्रवेश पूजा कराने वाले ब्राह्मण समाज से बहिष्कृत होंगे। इस आशय का एलान करते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने बहिष्कृत किये जाने वाले पांच ब्राह्मणों से कर्मकांड नहीं कराने का आह्वान किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के आजमगढ़ में बने नवनिर्मित मकान की गृह प्रवेश की पूजा अर्चना कराने वाले पांच ब्राह्मणों को समाज से बहिष्कृत करने का ऐलान किया गया है।


गणेश मंदिर परिसर में बुलाई गई आपातकालीन बैठक में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने इस आशय की घोषणा की है। बहिष्कृत किए गए पांच कर्मकांडी ब्राह्मणों के व्यवहार को ब्राह्मण समाज के लिए एक बड़ा कलंक बताते हुए इनके द्वारा अखिलेश यादव के गृह प्रवेश की पूजा कराने की निंदा की है।

महासभा की ओर से जारी किए गए तीन बिंदुओं में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अखिलेश यादव के गृह प्रवेश की पूजा कराने वाले पांच ब्राह्मणों का पूर्ण रूप से सामाजिक बहिष्कार हो।

महासभा ने कहा है कि कोई भी कर्मकांडी ब्राह्मण इन व्यक्तियों को अपने धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल नहीं करें और सनातन समाज भी बहिष्कृत किए गए ब्राह्मणों से किसी भी प्रकार की पूजा पाठ अथवा कोई कर्मकांड नहीं कराए।Full View

Tags:    

Similar News