काम से निकले युवक की गन्ने के खेत में मिली लाश-मचा परिजनों में कोहराम

परिजनों से संपर्क किए जाने के बाद पता चला कि नीतू सैनी शुक्रवार की शाम ऊन जाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

Update: 2025-11-15 07:50 GMT

शामली। घर से काम से निकले युवक की लाश गन्ने के खेत से बरामद होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव सिंभलका में गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी सी फैल गई। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव की तलाशी ली।

मृतक की पहचान जनपद के गढ़ी पुख़्ता थाना क्षेत्र के मोहल्ला जैनपुर के रहने वाले 30 वर्षीय नीतू सैनी पुत्र ब्रह्मपाल सिंह सैनी के रूप में हुई।

परिजनों से संपर्क किए जाने के बाद पता चला कि नीतू सैनी शुक्रवार की शाम ऊन जाने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मृतक की 7 साल पहले हुई शादी के बाद दो बच्चे हुए हैं, पिछले साल ही नीतू सैनी के भाई उमेश की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

घटना के संबंध में परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।Full View

Similar News