दिल्ली ब्लास्ट में अब पंजाब कनेक्शन- मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर..
अरेस्ट किया गया 45 वर्षीय डॉक्टर रईस भट्ट व्हाइट मेडिकल कॉलेज में 3 साल से पढ़ाने का काम कर रहा था।
जालंधर। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में हरियाणा के बाद अब पंजाब का कनेक्शन जुड़ा हुआ मिला है। आर्मी एरिया के पास बने मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है।
शनिवार को पठानकोट के आर्मी एरिया मामून कैंट के पास स्थापित किए गए व्हाइट मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले डॉक्टर रईस अहमद भट्ट निवासी अनंत नाग को इंटेलिजेंस ब्यूरो के इनपुट के आधार पर हिरासत में लिया गया है।
अरेस्ट किया गया 45 वर्षीय डॉक्टर रईस भट्ट व्हाइट मेडिकल कॉलेज में 3 साल से पढ़ाने का काम कर रहा था। सोमवार को राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर के साथ भी इस चिकित्सक का संपर्क सामने आया है। हिरासत में लिए गए डॉक्टर से अब सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई है।
उधर मेडिकल कॉलेज का मैनेजमेंट देखने वाले स्वर्ण सलारिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टर रईस अहमद भट्ट को देर रात सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिया गया है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर लेप्रोस्कोपिक सर्जन के तौर पर काम करता था, लेकिन दिल्ली धमाके के साथ उसका क्या कनेक्शन है? इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है।