प्लेटफार्म पर खड़ी माल गाड़ी में लगी आग- धुआं उठते देख दौड़े कर्मचारी

मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों एवं आरपीएफ टीम ने सबसे पहले जलती हुई बोगी को बाकी ट्रेन से काटकर अलग किया।

Update: 2025-11-15 10:33 GMT

बरेली। जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे में अचानक धुएं का गुब्बार उठते हुए देखकर यात्रियों एवं रेलवे स्टाफ में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मियों एवं आरपीएफ टीम ने सबसे पहले जलती हुई बोगी को बाकी ट्रेन से काटकर अलग किया।

शनिवार को बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी माल गाड़ी के आखिरी डिब्बे में अचानक से आग लग गई। डिब्बे से निकल रहे धुएं के गुब्बार व आग की लपटों को देखकर यात्रियों एवं रेलवे स्टाफ में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।

घटना की जानकारी तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों एवं आरपीएफ की टीम ने सबसे पहले फुर्ती दिखाते हुए जलती हुई बोगी को बाकी ट्रेन से काटकर अलग किया, ताकि आग को अन्य डिब्बों तक फैलने से रोका जा सके।


रेल कर्मियों ने मौके पर उपलब्ध पानी की बाल्टियों एवं फायर उपकरणों की मदद से मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग पर काबू पा लिया। गनीमत इस बात की रही कि डिब्बे में लगी आग ज्यादा विकराल रूप धारण नहीं कर सकी और उसे समय रहते बुझाकर एक बड़ा हादसा टल दिया गया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, रेलवे के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।Full View

Similar News