नाबालिग से की थी छेडछाड़- पुलिस ने धर दबोचा आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भिजवा दिया है।
शामली। एसपी एनपी सिंह के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा नाबालिग से छेडछाड करने के मामले में वांछित एक आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भिजवा दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 09.10.2025 को बाबरी क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त द्वारा नाबालिग से छेडछाड की घटना कारित की गयी थी । घटना के सम्बन्ध में पीडिता की तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश थानाध्यक्ष बाबरी को दिये गये थे। थाना बाबरी पुलिस द्वारा नाबालिग से छेडछाड़ करने के मामले में वांछित 1 आरोपी आशीष पुत्र रणधीरा निवासी ग्राम भन्दौडा थाना बाबरी जनपद शामली को गिरफ्तार किया।