आतंकी का दावा-दिवाली पर अयोध्या से हरिद्वार तक ब्लैक आउट
26 लाख दीयों से रोशनी करने वाले कार्यक्रम को अंधेरे में बदल देगा।
नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से जहर उगलते हुए अमृतसर में विवादित गतिविधियां करने का दावा करते हुए कहा है कि दीपावली के मौके पर हरिद्वार से लेकर अयोध्या तक ब्लैक आउट किया जाएगा।
बुधवार को कनाडा में रहकर भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के सुप्रीमो गुरपतवन सिंह पन्नू ने एक बार फिर से दावा किया है कि उसने अमृतसर जिला कोर्ट परिसर की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखवाने के अलावा गांधी परिवार के खिलाफ स्प्रे पेंट से नारे लिखवाए हैं।
बुधवार को जारी किए गए वीडियो में आतंकी ने कहा है कि वर्ष 1984 में हुए दंगों में कातिलों को पनाह देने वाले राहुल गांधी, राजा वडिंग और सांसद गुरजीत सिंह औजला उसके संगठन के निशाने पर है।
पन्नू ने दावा किया है कि उसके संगठन ने अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लिखे हैं। आतंकी पन्नू ने दावा किया है कि वह आने वाली दिवाली पर अयोध्या से लेकर हरिद्वार तक ब्लैकआउट कराएगा। पन्नू का कहना है कि वह 26 लाख दीयों से रोशनी करने वाले कार्यक्रम को अंधेरे में बदल देगा।
पन्नू का कहना है कि इस बार उसका निशाना दिवाली और अयोध्या है, जिन्हें वह हिंदू आतंकवाद का प्रतीक मानता है।