मां से नाराज किशोरी ने लगाई फांसी- वापस कमरे पर तो...
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोडकर शव को बाहर निकाला।;
गोरखपुर। जिले के गीडा क्षेत्र में एक किशोरी ने मां की किसी बात से नाराज होकर फांसी लगा ली।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के देवरार तुला गांव निवासी रागिनी (16) अपनी मां के साथ एक रेस्तरां मं रहती थी। बीती रात उसकी मां से कुछ कहा सुनी हो गयी जिससे नाराज होकर उसने कुंडे से लटककर खुदकुशी कर ली। रेस्टोरेंट में मृतका की मां सफायीकर्मी थी। जब वह वापस कमरे पर आयी तो फाटक अन्दर से बंद था।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोडकर शव को बाहर निकाला।