आत्महत्या मामलाः पीड़ित परिवार से मिले MLA मदन- दिया आश्वासन
परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली नगर के मोहल्ला इस्लामनगर में रहने वाले अजीम के पुत्र मुबरिशर की आत्महत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का आरोप है कि तीन युवकों ने ब्याज के पैसों के लिए मुबरिशर को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद मृतक के पिता अजीम ने थाना खतौली में तीनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों ने बताया कि आरोपी लगातार मुबरिशर पर ब्याज का पैसा लौटाने का दबाव बना रहे थे और उसे धमकियां भी दी जा रही थीं। इसी तनाव के चलते उसने एक सप्ताह पूर्व जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे खतौली विधायक मदन भैया ने परिजनों को सांत्वना दी और न्याय दिलाने का पूरा आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
थाना खतौली पुलिस ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने मुबरिशर को कई बार धमकाया और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। परिवार ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।
पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
रिपार्ट- बिलाल अख्तर पत्रकार