बनावटी बारिश कराने के टेस्ट में मिली सफलता- 29 अक्टूबर को कराई....

विशेषज्ञों ने राजधानी के बुराड़ी इलाके में क्लाउड सीडिंग का सफल परीक्षण किया है।

Update: 2025-10-24 06:07 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है, पहली बार होने वाली इस कृत्रिम बारिश की टेस्टिंग में कामयाबी हाथ लगी है।

राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए पहली बार कृत्रिम बारिश कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विशेषज्ञों ने राजधानी के बुराड़ी इलाके में क्लाउड सीडिंग का सफल परीक्षण किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 28, 29 और 30 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में बादलों की पर्याप्त उपस्थिति की संभावना है, यदि मौसम की परिस्थितियां अनुकूल रहती है तो 29 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में पहली कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में दीपावली का त्योहार संपन्न होने के बाद एयर क्वालिटी में तेजी के साथ गिरावट आई है, राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बीते दिन बृहस्पतिवार को भी बेहद खराब बनी हुई थी।Full View

Tags:    

Similar News