सरकारी आवास के भीतर मरे हुए मिले सब इंस्पेक्टर- महिला थाने में..

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया।

Update: 2025-09-11 08:32 GMT

बिजनौर। महिला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सरकारी आवास के भीतर उनका शव मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही एसपी सिटी तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बृहस्पतिवार को शहर के महिला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह थाने में स्थित सरकारी आवास के भीतर मरे हुए मिले हैं।

सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव वाजपेई सीओ सिटी संग्राम सिंह तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।


फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए बुलाया गया। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भर और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बताया जा रहा है कि मूल रूप से बदायूं जनपद के रहने वाले 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर चंद्रपाल सिंह फरवरी 2025 से बिजनौर के महिला थाने में तैनात थे।

फिलहाल उनकी मौत किस वजह से हुई है? इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर की मौत के कारणों की हर पहलू से जांच कर रही है।Full View

Similar News