शैक्षणिक टूर पर स्टाफ ने दवा निर्माण के ज्ञान के साथ लिया प्राकृतिक...

प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लिया और धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया।;

Update: 2025-06-17 04:50 GMT

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने फैकेल्टी डेवलपमेंट एजुकेशनल टूर के अंतर्गत उत्तराखंड में दवाओ के निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, गुणवत्ता आश्वासन और पैकेजिंग प्रक्रियाओं के ज्ञान के साथ उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लिया और धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण किया।


शहर के भोपा रोड स्थित प्रतिष्ठित एसडी कॉलेज आफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज के शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों ने फैकेल्टी डेवलपमेंट एजुकेशनल टूर के अंतर्गत देहरादून पहुंचकर हिमालय वैलनेस कंपनी का दौरा कर वहां औषधियों के निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण, गुणवत्ता आश्वासन तथा पैकेजिंग की प्रक्रियाओं का ज्ञान प्राप्त किया और इस सभी प्रक्रिया को मौके पर देखा भी।


शैक्षणिक सत्रों के अतिरिक्त प्रतिभागियों ने देहरादून के प्रसिद्ध सहस्त्रधारा एवं मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट, बुद्धा टेम्पल, दलाई हिल्स, मॉल रोड, तथा केम्प्टी फॉल, बलराम मंदिर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया।


इस अवसर पर कालेज के निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने हिमालया वेलनेस कम्पनी, देहरादून के एम.डी. डॉ. एस. फारूख को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के फैक्लटी डवल्पमेंट टूर से न केवल स्टाफ को ज्ञान प्राप्त होता है बल्कि उन्हें प्रेक्टिकल नॉलेज का प्रत्यक्ष अनुभव भी देखने को मिलता है।


उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षकों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।

यह टूर न केवल सभी प्रतिभागियों के लिए एक ताजगी भरा और प्रेरणादायक अनुभव सिद्ध हुआ, बल्कि इससे आपसी सहयोग, टीम भावना एवं सांस्कृतिक समृद्धि को भी मजबूती मिली।

उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों से न केवल ज्ञान का विस्तार होता है, बल्कि व्यक्तित्व विकास में भी सहायता मिलती है।


यह टूर हर्ष, उल्लास और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया, जिसे सभी प्रतिभागी लंबे समय तक स्मरण करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा. वैशाली, डा. पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, अनुराग कुमार, मिनाता, मौ. जूबैर, पियूष सिंघल, महिमा, मौ. शमी, प्रभा, सुबोध कुमार, सना जैदी, विनय कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अश्वनी पाल, शुभम शर्मा, अक्षय वर्मा, एलिश, आस्था, उत्सव गर्ग आदि उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News