टूटा रफ्तार का कहर- पिता व दो बेटियों के साथ पांच को कैंटर ने कुचला

हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया।;

Update: 2025-07-03 09:05 GMT

हापुड़। बाइक पर सवार होकर स्विमिंग पूल से नहाकर घर लौट रहे पांच लोगों की जिंदगी पर मौत झपट्टा मारकर ले गई है। कैंटर की चपेट में आकर कुचले जाने से पांचों लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गया।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर मेरठ- बुलंदशहर हाईवे पर हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पड़ाव गांव के पास हुई एक भयंकर दुर्घटना में रॉन्ग साइड से चलकर फर्राटा भरते हुए आ रहे बेलगाम कैंटर ने बाइक सवार पांच लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया।

इस हादसे में माजिद पुरा के रहने वाले 35 वर्षीय दानिश तथा उसकी दो बेटियों 10 वर्षीय मायरा, 7 वर्षीय सुमायरा तथा 8 वर्षीय भतीजे समर के साथ-साथ पड़ोसी वकील के नो वर्षीय बेटे माहिम की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मौत का निवाला बन पांचों लोग स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गए थे, इसकी एक रील भी सामने आई है, जिसमें दानिश अपनी पत्नी के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है।

हादसा होने के बाद दुर्घटना का आरोपी ड्राइवर अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Tags:    

Similar News