काठगोदाम के जंगल में दो भाइयों ने गटका सल्फास- एक ने तोड़ा दम

चिकित्सकों के मुताबिक अस्पताल में एडमिट बृजेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

Update: 2025-10-31 08:35 GMT

काठगोदाम। मध्य प्रदेश के रहने वाले दो सगे भाइयों ने काठगोदाम के जंगल में सल्फास का सेवन कर लिया। बेहोशी की हालत में मिले दोनों भाइयों को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां एक ने दम तोड़ दिया है जबकि दूसरे का ट्रीटमेंट चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले शिवेश कुमार पुत्र मनोज कुमार और उसका छोटा भाई बृजेश मिश्रा काठगोदाम में भदयूनी को जाने वाले रास्ते पर जंगल में बेहोश पड़े हुए मिले है।

मौके से गुजर रहे शीतला घाट फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर ने तुरंत इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस चौकी को दी। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जंगल में बेहोश पड़े दोनों युवकों को उठाकर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां शिवेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

चिकित्सकों के मुताबिक अस्पताल में एडमिट बृजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सल्फास का सेवन करने वाले दोनों भाइयों के माता-पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी की वजह से वह सदमें में थे और उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है।Full View

Similar News