हाईवे पर 85 लाख की लूट-टक्कर मार गिराए मुनीम पर तमंचा सटाया

हाईवे पर टक्कर मारकर चीनी कारोबारी के मुनीम को बाइक से गिराते हुए बदमाशों ने हथियारों की नोक पर उससे 85 लाख रुपए लूट लिए और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

Update: 2025-12-15 11:59 GMT

हापुड़। हाईवे पर टक्कर मारकर चीनी कारोबारी के मुनीम को बाइक से गिराते हुए बदमाशों ने हथियारों की नोक पर उससे 85 लाख रुपए लूट लिए और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल की और पीड़ित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया।

सोमवार को जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के अंतर्गत घी तेल और चीनी के बड़े कारोबारी गोपाल के यहां मुनीम का काम करने वाले नोएडा के दादरी निवासी 42 वर्षीय अजय पाल बाइक पर सवार होकर फुटकर व्यापारियों से कलेक्शन करने के लिए निकले थे। कारोबारियों से मिले तकरीबन 85 लाख रुपए का पेमेंट कलेक्ट कर जब वह वापस लौट रहे थे तो सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचते ही पीछे से तेजी के साथ बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने अजय पाल की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए।

हाईवे पर गिरते ही बदमाशों ने मुनीम की जमकर पिटाई की और फिर कनपटी पर तमंचा सटाकर उससे पैसों से भरा पिट्ठू बैग छीन लिया। इसके बाद मुनीम के सिर पर तमंचे की बट से प्रहार करते हुए दोनों बदमाश नोटों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। पैर में चोट लगने की वजह से सड़क पर गिरा अजय पाल बदमाशों का पीछा नहीं कर पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और स्थानीय लोगों की सहायता से बदमाशों की मारपीट से घायल हुए मुनीम को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया है कि पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात को गंभीरता से लिया है और लूट के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की इस बड़ी घटना का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News