बिजली गिरने से इतने लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया....
घायलों का स्थानीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है।;
कोलकाता, पश्चिम बंगाल के तीन जिलों बांकुड़ा , पूर्वी बर्दवान और पश्चिमी मिदनापुर में गुरुवार को बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी ई, जबकि दक्षिण बंगाल के बड़े हिस्से में तूफान सक्रिय रहा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बांकुड़ा जिले में सबसे अधिक आठ लोगों की मौत हुई।
बांकुरा पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी ने ओंडा, कोतुलपुर, जॉयपुर, पत्रासेयर और इंदास सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मौतों की पुष्टि की।
आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार पूर्वी बर्दवान जिले में पांच लोगों की मौत और चार अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है।
पश्चिमी मिदनापुर जिले के चंद्रकोना में एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हो गयी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जुलाई तक दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों , खासकर किसानों और बाहरी कामगारों को ऐसे मौसम में सावधानी बरतने और खुले मैदानों में जाने से बचने की सलाह दी है।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं । घायलों का स्थानीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
अधिकारियों ने जनता से मौसम संबंधी बुलेटिनों से अपडेट रहने और तूफानों के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है।