बर्फबारी से ऊंचे क्षेत्र हुए सफेद- 2 सेंटीमीटर तक हुआ हिमपात- बढी ठंड

राज्य के लाहौल, स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते स्नोफॉल जारी है।

Update: 2025-10-06 08:42 GMT

शिमला। मानसूनी बारिश के साथ लैंडस्लाइड एवं अन्य प्राकृतिक आपदाएं झेलने वाले हिमाचल प्रदेश में अब बर्फबारी का काम शुरू हो गया है। राज्य के लाहौल, स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते स्नोफॉल जारी है।


सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, स्पीति, लाहौल और अब चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है‌, क्षेत्र में जारी स्नोफॉल के बीच चंबा के मणिमहेश, कुगती एवं होली में दो सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ है।


बर्फबारी की वजह से कोकसर- पलचान और कोकसर-लोसर तथा चंद्र ताल सड़क मार्ग बंद कर दिए गए हैं। उधर प्रदेश के निकले एवं मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।Full View

Similar News