ऐलान से पहले ही AAP ने घोषित किया उम्मीदवार- इन्हें दिया टिकट

आम आदमी पार्टी का मुद्दा पलायन, बेरोजगारी और महंगाई इत्यादि रहेगा।

Update: 2025-10-06 11:53 GMT

पटना। राज्य विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। बिहार प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उम्मीदवारों की यह सूची जारी की है।

सोमवार को आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजय यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया है।

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा है कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा है कि पार्टी के पास राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार किया गया मॉडल है, जिसे लेकर हम चुनाव में मतदाताओं के बीच जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी का यह मॉडल दो राज्यों की जनता द्वारा पहले से ही स्वीकृत कर लिया गया है। उन्होंने बताया है कि बिहार में आम आदमी पार्टी का मुद्दा पलायन, बेरोजगारी और महंगाई इत्यादि रहेगा।

आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची में डॉक्टर मीरा सिंह को बेगूसराय, योगी चौपाल को कुशेश्वर स्थान यानी दरभंगा, अमित कुमार सिंह को तरैया सारण, भानु भारतीय को कस्बा पूर्णिया, शुभदा यादव को बेनीपट्टी मधुबनी, अरुण कुमार रजक को फुलवारी शरीफ पटना, डॉक्टर पंकज कुमार को बांकीपुर पटना, अशरफ आलम को किशनगंज, अखिलेश नारायण ठाकुर को परिहार सीतामढ़ी, अशोक कुमार सिंह को गोविंदगंज मोतिहारी तथा पूर्व कप्तान धर्मराज सिंह को बक्सर से उम्मीदवार बनाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News