प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन-बिगड़े हालात 4 पुलिस कर्मी घायल

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में निरंतर बढ़ रहे प्रदर्शन के खिलाफ इंडिया गेट पर किए गए प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए।

Update: 2025-11-24 04:56 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में निरंतर बढ़ रहे प्रदर्शन के खिलाफ इंडिया गेट पर किए गए प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रहे पुलिस कर्मियों पर भीड़ में शामिल लोगों ने पेपर स्प्रे कर दिया, जिसकी चपेट में आकर घायल हुए तीन-चार पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

सोमवार को मिल रही खबरों के मुताबिक राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग को लेकर अनेक लोग प्रदर्शन के लिए इंडिया गेट के पास जमा हुए थे। रविवार की रात प्रदर्शन कर रहे लोगों में शामिल कुछ व्यक्ति सी हैक्सागन तक पहुंच गए और बैरिकेड्स तोड़ते हुए सड़क पर बैठ गए।

जिससे एंबुलेंस एवं मेडिकल गाड़ियों का आना-जाना भी बंद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद भीड़ आक्रामक हो गई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हटाने के दौरान पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर दिया, जिसकी चपेट में आकर घायल हुए तीन-चार पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए आरएमएल हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है। बाद में मौके पर पहुंची अतिरिक्त फोर्स ने सभी प्रदर्शनकारियों को इलाके से हटाते हुए यातायात को सामान्य किया है।

Tags:    

Similar News