BJP सांसद के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू-धक्का मुक्की होते ही फुर्र हुई एक्ट्रेस

धक्का मुक्की होते ही एक्ट्रेस पूर्व क्रिकेटर के साथ कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर निकल गई।

Update: 2025-11-24 09:33 GMT

प्रयागराज। प्रयाग उत्थान समिति के डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के लिए पहुंची भाजपा सांसद एवं एक्ट्रेस कंगना रनौत को देखकर बेकाबू हुई भीड़ मंच पर चढ़ गई। धक्का मुक्की होते ही एक्ट्रेस पूर्व क्रिकेटर के साथ कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर निकल गई।

 दरअसल संगम नगरी प्रयागराज में प्रयाग उत्थान समिति की ओर से शुरू किए गए डिजिटल सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट की बीजेपी सांसद कंगना रनौत के अलावा क्रिकेटर रहे सुरेश रैना को बुलाया गया था।

प्रयागराज पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस के कार्यक्रम में पहुंचते ही पहले से इकट्ठा हुई भीड़ बेकाबू हो गई। कंगना के साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए भीड़ में शामिल लोग मंच पर चढ़ने लगे, जिससे अचानक भारी भीड़ उमड़ने से अफरा तफरी मच गई।

 आयोजकों ने बेकाबू हुई भारी भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन हालात काबू में नहीं आ सके। लगातार बढ़ती हुई भीड़ से बुरी तरह परेशान हुई कंगना रनौट अफरा तफरी के बीच क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर वहां से निकल गई।

Tags:    

Similar News