बाईकों से ध्वनि प्रदूषण का बंदोबस्त करने वाला दुकानदार गिरफ्तार

मोडिफाइड साइलेंसर तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने को तैयार की गई 15 बाइक जब्त की है।;

Update: 2025-07-18 09:28 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की ओर से श्रावण मास के कांवड़ यात्रा- 2025 को सकुशल संपन्न करने के लिए की गई व्यवस्था के अंतर्गत बाईकों के माध्यम से पब्लिक से ध्वनि प्रदूषण कराने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है। मोडिफाइड साइलेंसर अवेलेबल कराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दुकानदार के कब्जे से दर्जनभर मोडिफाइड साइलेंसर तथा ध्वनि प्रदूषण फैलाने को तैयार की गई 15 बाइक जब्त की है।


शुक्रवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा है कि पुलिस ने बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल इस्तेमाल करने वाले कांवड़ियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है।

उन्होंने कावड़ियों से कहा है कि वह बिना साइलेंसर वाली बाइक का कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी दशा में इस्तेमाल नहीं करें।

एसपी सिटी ने बताया है कि मोडिफाइड साइलेंसर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाने में अपना सहयोग देने वाले हनी नाम के दुकानदार को मोडिफाइड साइलेंसर उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस में उसके कब्जे से दर्जनभर मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए हैं, जो बाईकों में लगने के बाद भारी मात्रा में ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न करते हैं।

एसपी सिटी में बताया है कि दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस द्वारा ध्वनि प्रदूषण में अपना योगदान देने वाली बिना साइलेंसर की 15 से ज्यादा मोटरसाइकिल के लिए भी जब्त की गई है।

Tags:    

Similar News