खड़े ट्रैक्टर से टकराई स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे- सड़क पर बिखर गई लाश

पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-05-06 04:28 GMT

कटिहार। बारात में शामिल होने के लिए जा रहे बारातियों की स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर होते ही गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों को हायर सेंटर रैफर किया गया है।


जनपद पूर्णिया के ढिबरा बाजार बडहरा कोठी गांव के रहने वाले युवक की बारात कोसकीपुर गांव में गई थी, बारात में शामिल होने के लिए 10 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही स्कॉर्पियो टिका पट्टी पुल के नीचे पहुंची तो वह वहां पर रखे भुट्टो के ढेर पर चढ़ गई, इसके बाद बेकाबू हुई स्कॉर्पियो आगे चलकर मक्के से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई।

हादसा होते की मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। रात के सन्नाटे में शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाते हुए पुलिस को सूचना देकर घायल लोग को बाहर निकालना शुरू कर दिया।


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपलब्ध संसाधनों के जरिए घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News