बम की धमकी के बाद स्कूल कराया गया खाली- बम स्क्वाड ले रहा तलाशी

पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता स्कूल की तलाशी ले रहा है।;

Update: 2025-08-22 04:33 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में स्कूलों में बम की धमकी के सिलसिले को जारी रखते हुए ईमेल के माध्यम से आज एक बार फिर से एक स्कूल को बम की धमकी दी गई है। ईमेल मिलने के बाद स्कूल को खाली करा लिया गया है। पुलिस और बम स्क्वायड दस्ता स्कूल की तलाशी ले रहा है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के द्वारका स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, सवेरे के समय मिले ईमेल के बाद तुरंत स्कूल को खाली कर लिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां द्वारका के सेक्टर 7 स्थित स्कूल के भीतर गंभीरता से तलाशी ले रही है।

मामले की देखरेख कर रहे अधिकारी ने कहा है कि धमकी के बाद स्कूल की इमारत को खाली करवा लिया गया है और स्टूडेंट की सुरक्षा को देखते हुए समूचे स्कूल की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 5 दिन के भीतर ऐसा चौथी बार हुआ है जब राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई है, दो दिन पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।

Tags:    

Similar News