टक्कर मार खड़े ट्रक में घुसी रोडवेज बस- ITBP जवान समेत दो की मौत

हादसे में जख्मी हुए 10 अन्य पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं ।

Update: 2025-10-29 05:15 GMT

बदायूं। सवारियां लेकर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे ट्रक में टक्कर मारते हुए पीछे से उसमें घुस गई। इस हादसे में रोडवेज सवार इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान समेत दो पैसेंजर की जान चली गई है। हादसे में जख्मी हुए 10 अन्य पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं ।

बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक आगरा डिपो की बस सवारियां लेकर हल्द्वानी की तरफ जा रही थी, तकरीबन 45 पैसेंजर लेकर सड़क पर दौड़ रही रोडवेज बस जब मंगलवार को आधी रात के बाद बरेली- मथुरा हाईवे पर अलीपुर तिराहे के पास पहुंची तो वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस में सफर कर रहे सोते यात्री एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इस दौरान कई पैसेंजर सीटों के नीचे दब गए।


जिला मुख्यालय से 29 किलोमीटर दूर उझानी कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर तिराहे के पास हुए हादसे के बाद मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

आसपास के लोग एवं राहगीर गाड़ी में फंसे लोगों की मदद के लिए दौड़ पड़े। घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने कंधे पर लादकर और गोद में उठाकर एंबुलेंस में बैठाया, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान के अलावा एक महिला को मृत घोषित कर दिया।

बाकी बचे 10 घायलों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News