ध्वजा रोहण समारोह के लिए राम मंदिर में शुरू हुआ अनुष्ठान
अनुष्ठान शुरू होने से पहले बीते दिन यानी 20 नवंबर को 251 महिलाओं द्वारा रामनगरी में कलश यात्रा निकाली गई थी
अयोध्या। राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर पूरी हो चुकी ध्वज फहराने की तैयारियों के अंतर्गत मंदिर परिसर में मंडप और बेदी पूजन के साथ ध्वजारोहण समारोह के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है।
शुक्रवार को राम की नगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मंडप और बेदी पूजन के साथ ध्वजारोहण समारोह के लिए अनुष्ठान शुरू हो गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के मुख्य यजमान बने हैं।
अनुष्ठान शुरू होने से पहले बीते दिन यानी 20 नवंबर को 251 महिलाओं द्वारा रामनगरी में कलश यात्रा निकाली गई थी, 25 नवंबर को इसी जल से रामलला का अभिषेक किया जाएगा।
अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराने की तैयारी पूरी हो चुकी है, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर श्री राम मंदिर के शिखर पर ध्वज को फहराएंगे। उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंचालक मोहन भागवत भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।