लड़की का पीछा कर गांव तक पहुंचे शोहदों का मेकअप कर जुलूस निकाला

सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।

Update: 2025-11-21 12:10 GMT

हरदोई। लड़कियों का पीछा करते हुए गांव तक पहुंच गए दो शोहदों की ग्रामीणों द्वारा जमकर पिटाई की गई। सिर मुंडवाकर दोनों का गांव में जुलूस निकाला गया। मामले का वीडियो सामने आते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक माधवगंज थाना क्षेत्र के भैसी मऊ गांव की रहने वाली एक युवती बाजार आई थी, वह रिक्शा से गांव लौट रही थी, तभी मंगरौली गांव के रहने वाले बाइक सवार दो युवक ई रिक्शा के पीछे लग गए।

लड़की ने मोबाइल से परिवार वालों को इस मामले की जानकारी दे दी। जैसे ही लड़की का पीछा करते हुए दोनों युवक गांव में पहुंचे तो पहले से ही इंतजार कर रहे लड़की के परिवार वालों ने दोनों को पकड़ लिया। पहले तो दोनों की लाठी डंडे और लात घूसों से जमकर ठुकाई की गई, फिर रोमियो बताकर दोनों शोहदों के बाल काट दिए गए।


मेकअप के बाद गालियां देते हुए दोनों मजनूओं को गांव में घुमाया गया और आगे फिर कभी ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी दी। सोशल मीडिया पर घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दो लड़कों के बाल काटे जा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।Full View

Similar News