रेप पीड़िता ने महिला थाने में खाया जहर-हालत गंभीर- अस्पताल में..

रेप पीड़िता ने बताया है कि वह पहले भी दो मर्तबा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर अपनी शिकायत लेकर जा चुकी है,

Update: 2025-11-21 11:58 GMT

मेरठ। महिला थाने में रेप पीड़िता युवती ने जहर का सेवन कर सुसाइड का प्रयास किया है। महिला के जहर खाते ही थाना परिसर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पीड़िता की हालत गंभीर होना बताई गई है‌, जिला अस्पताल से मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

शुक्रवार को न्याय की गुहार लेकर महिला थाने पहुंची महिला ने वहीं पर जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया है। मूल रूप से बांदा जनपद की रहने वाली रेप पीड़िता ने बताया कि वह मौजूदा समय में गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरू खेड़ा में रह रही है। वह पिछले दो महीने से बुरी तरह परेशान है और उसका शोषण किया जा रहा है।

रेप पीड़िता ने बताया है कि वह पहले भी दो मर्तबा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर अपनी शिकायत लेकर जा चुकी है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला है।


शुक्रवार को भी महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर सवेरे के समय पहुंची थी, पीडिता अपने साथ एक बोतल लेकर आई थी, जिसमें शायद जहरीला पदार्थ था जो उसने बाद में पी लिया।

इसी के बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया, महिला ने जब जहर खाया तो इसके बाद उसे चक्कर आने लगे और वह उल्टी करने लगी। महिला की हालत को बिगड़ती देख हैरान रह गए पुलिस कर्मी तुरंत उसे अपनी गाड़ी से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को मेडिकल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है।Full View

Similar News