दिल्ली दंगा मामले में मंत्री को राहत- ट्रायल कोर्ट का आदेश किया रद्द

जिसमें दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार के मौजूदा कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच के आदेश दिए गए थे।

Update: 2025-11-10 11:44 GMT

नई दिल्ली। राजधानी में हुए दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार के कानून मंत्री को उस समय बड़ी राहत मिली है जब राउज एवेन्यू कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को कैंसिल कर दिया है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को रद्द कर दिया है जिसमें दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार के मौजूदा कानून मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ आगे की जांच के आदेश दिए गए थे।

राउज एवेन्यू कोर्ट के इस फैसले से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा को एक बहुत बड़ी राहत मिली है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के फरवरी महीने में राजधानी दिल्ली में हुए दंगों की चपेट में आकर 53 लोगों की मौत हो गई थी, तकरीबन एक सप्ताह तक चलते रहे दंगे की चपेट में आकर घायल हुए अनेक लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

दंगे के दौरान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम काफी चर्चाओं में आया था, उन पर दंगे को भड़काने का आरोप लगाया गया था, हालांकि कपिल मिश्रा ने अपने ऊपर लगे दंगा भड़काने के आरोपों से इनकार कर दिया था।Full View

Similar News