योगी सरकार के मंत्री की भविष्यवाणी- बिहार में बनेगी तेजस्वी सरकार
अपनी इस भविष्यवाणी के पीछे के कारण में ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि जब भी बिहार में ज्यादा वोटिंग होती है तो राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनी है।
लखनऊ। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की ओर से दावा किया गया है कि बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद लालू प्रसाद यादव के बेटे की सरकार बनने जा रही है, एनडीए अब बिहार की सत्ता से बाहर हो रहा है।
सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक दल के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर से बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सत्ता से बाहर होने जा रहा है और वहां पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की सरकार बनने जा रही है।
अपनी इस भविष्यवाणी के पीछे के कारण में ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि जब भी बिहार में ज्यादा वोटिंग होती है तो राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनी है।
उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 60% से ऊपर वोटिंग हुई है। इस हिसाब से बिहार में इस मर्तबा राष्ट्रीय जनता दल की सरकार ही बननी चाहिए। राजभर ने अपने दावे के पीछे दिए तर्क में कहा है कि मैंने एक दिन गूगल पर देखा कि जब भी ज्यादा मतदान हुआ है तो बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनी है।
उन्होंने कहा कि वहां पर बहुत घाचपेच है, ओवैसी भी राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ लड़ रहे हैं और प्रशांत किशोर भी राजद के खिलाफ भी अपनी ताल ठोक रहे हैं, इसलिए जनता के मन और मिजाज को कोई नहीं भांप पा रहा है, बल्कि यूं कहिए कि जनता चुप है और केवल नेताओं की बोलती निकल रही है।