चलते CNG टेंपो में लगी आग-सडक पर धूं धूं करके जला-ड्राइवर..
चलते CNG टेंपो में लगी आग-सडक पर धूं धूं करके जला-ड्राइवर.. , सवारियां लेकर चिलकाना जा रहे सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। इस दौरान ड्राइवर और यात्रियों ने किसी तरह जलते टेंपो से कूद कर अपनी जान बचाई।
सहारनपुर। सवारियां लेकर चिलकाना जा रहे सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। इस दौरान ड्राइवर और यात्रियों ने किसी तरह जलते टेंपो से कूद कर अपनी जान बचाई। बुधवार को मिल रहे घटनाक्रम के अंतर्गत संगमोर गांव का रहने वाला ड्राइवर राजू उर्फ फुरकान यात्रियों को गंदेवड से लेकर चिलकाना जा रहा था। पठेड बस स्टैंड के पास एक मिस्त्री की दुकान के सामने रुकते ही टेंपो में लगी सीएनजी किट से चिंगारियां उठने लगी।
इससे पहले की ड्राइवर मामले को समझ पाता, उससे पहले ही देखते ही देखते टेंपो में आग लग गई और उसने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। पूरा टेंपो आग में धूं धूं करके जलने लगा। आग की लपटों को देखकर टेंपो में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर टेंपो को रोका और ड्राइवर और यात्रियों ने उससे कूद कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि टेंपो कुछ और आगे जाता तो सीएनजी सिलेंडर में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में ड्राइवर और सवारियों की तो सुरक्षित जान बच गई है लेकिन टेंपो जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है।