आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने दूर की हाईवे निर्माण की अड़चन
आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने दूर की हाईवे निर्माण की अड़चन , हाईवे निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे आलीशान भवन को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। हाईवे निर्माण के बाद अब बनारस की दूरी तकरीबन 80 किलोमीटर कम हो जाएगी।
तमकुहीराज। हाईवे निर्माण में अड़चन पैदा कर रहे आलीशान भवन को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। हाईवे निर्माण के बाद अब बनारस की दूरी तकरीबन 80 किलोमीटर कम हो जाएगी। बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से तमकुहीराज से बनारस को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 बी के निर्माण में आ रही बधाओं को दूर करने के लिए आलीशान भवन पर बुलडोजर की कार्यवाही की है। सड़क की निर्धारित सीमा के अंदर निर्मित किया गया यह आलीशान मकान हाईवे निर्माण में बाधक बन रहा था।
नेशनल हाईवे 727 बी का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर स्थानीय नागरिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण और अवैध निर्माण के कारण सड़क निर्माण रुक-रुक कर आगे बढ़ रहा था। तमकुहीराज हाईवे चौराहे के पास कुछ भवनों की वजह से मुख्य चौराहे पर निर्माण पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ पा रहा था। बुधवार को प्रशासन ने बुलडोजर की सहायता लेते हुए हाईवे निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माण को गिरकर जमींदोज कर दिया।